बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं के हल की मांग को लेकर बुधवार को संयुक्त जन मोर्चा के सदस्यों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा की संयोजक सरिता नेगी ने कहा कि शहर में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदर खाने की तलाश में लोगों के घरों में घुसकर उन पर हमला कर रहे है। उन्होंने पौड़ी गांव में नाली चौक और द्वारीधार से एसएसपी आवास, देवीधार के नीचे पड़े कूड़े की सफाई और झाड़ी कटान करने की मांग उठाई। नवनियुक्त ईओ शांति प्रसाद जोशी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर तस्लीम जावेद सिद्दीकी, त्रिलोक सिंह रावत, सिद्धिलाल, अजीजुल वाहिद सिद्दीकी, देवेश्वरी देवी, नागेश्वरी देवी, शकुंतला देवी आदि शामिल रहे।