आवारा पशुओं से निजात की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन ने आवारा पशुओं के आतंक से निजात की मांग की है। कहा कि सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश, कुत्ते व बंदरों ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है।
समस्या के संबंध में संगठन ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं के साथ ही बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन बंदर आमजन पर हमला कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व जब संगठन के बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए तो वहां अधिकांश लोग बंदरों के हमले से ही घायल मिले। कहा कि जनहित को देखते हुए जल्द इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक संगठन के संयोजक प्रदीप कुमार अग्रवाल, महेंद्र कुमार अग्रवाल, पीएल खंतवाल आदि मौजूद रहे।