जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शहर में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या पर चिंता व्यक्त की है। कहा कि आए दिन कुत्ते राहगीरों को काट रहे हैं। पूर्व में शिकायत के बाद भी सरकारी सिस्टम समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। जिससे समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इस संबंध में सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। बताया कि कोटद्वार शहर में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन कुत्ते राहगीरों को काट रहे हैं। झुंड में घूम रहे कुत्तों से सबसे अधिक खतरा बच्चों व बुजुर्गों को बना हुआ है। बेस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों लोग इंजेक्शन लगावाने के लिए पहुंच रहे हैं। कहा कि कुत्तों के आतंक से निजात दिलवाने के लिए प्रशासन व नगर निगम को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। खूंखार होते कुत्तों से निजात के लिए विशेष योजना बननी चाहिए। इस मौके पर गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, अनिल डबराल, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह, संजय, हरीश, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।