जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली और आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि जंगली और आवारा पशुओं के आतंक के कारण काश्तकार खेती किसानी करने में रूचि नहीं ले रहा है।
इस संबध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में परिषद के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वर्तमान में जंगली और आवारा पशुओं का मानव जीवन में दखल बहुत बढ़ चुका है। मैदानी क्षेत्रों में आवारा पशु तो पहाड़ी क्षेत्रों में बंदर, लंगूर, सूअर सहित अन्य जंगली जानवर काश्तकारों की खेती को बर्बाद करने पर लगे हुए हैं। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह, विनोद ध्यानी और संजय असवाल आदि शामिल थे।