बंदरों के आतंक से निजात की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदरों के हमले से अभी तक कई लोग घायल हो चुके हैं। नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने डीएफओ गढ़वाल को ज्ञापन देकर शहरवासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
बुधवार को नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने डीएफओ गढ़वाल से मुलाकात की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गबर सिंह नेगी ने कहा कि शहर में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। पिछले कुछ दिनों पहले गुरुराम पब्लिक स्कूल विकास मार्ग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बंदरों ने झपटा मार दिया था। जिससे वह गिरकर घायल को गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत भी हो गई। बताया कि बंदरों के आतंक से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी स्कूल आने जाने में परेशानियां हो रही है। इसके साथ ही बंदर घरों के अंदर तक घुस रहे है और भगाने पर लोगों में हमला कर रहे हैं। कहा कि घरों में फलदार वृक्षों को भी नुकसान पहुंचा रहे है। बताया कि कुछ दिनों पहले अभियान भी चलाया गया लेकिन यह अब बंद कर दिया गया है। समिति ने शहरवासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाने की मांग की है। इस मौके पर समिति की उपाध्यक्ष अनीता रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मकान सिंह रावत, बिमल नेगी, यशोदा नेगी आदि शामिल थे।