गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अगरोड़ा क्षेत्र के लोग गुलदार के आतंक से परेशान हैं। आलम यह है कि शाम होते ही लोग घरों मेें कैद होने को मजबूर है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
स्थानीय ग्रामीण एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने शुक्रवार को एडीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने एडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगरोड़ा, डांग, भंवनियु आदि क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। शाम होते हुए कई बार गुलदार दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं। कहा कि गुलदार ने बीते दिनों में दो मवेशियों को भी निवाला बना दिया है। कहा कि हर समय अनहोनी घटना होने का खतरा बना हुआ है।