जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पोखड़ा में दोपहर में गुलदार के सक्रिय होने से ग्रामीणों में दहशत बनी है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार दोपहर में ही गांव के आस-पास घूम रहे है। जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की।
गवाणी व चौबट्टाखाल के बीच पंचवटी के पास दिन में ही दो गुलदार सड़क पर खुले आम घूमते दिखाई दिए। गुलदारों के इस तरह से सड़क पर घूमने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र नेगी ने बताया कि ये गुलदार सड़क पर आए हुए थे और इसी दौरान कोई कार से जा रहा था तो उसने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। बताया कि इन दिनों गुलदार की दहशत आस-पास के गांवों में भी बनी है। कहा कि यदि इसी दौरान कोई पैदल राहगीर यहां से गुजरा होता तो गुलदार का निवाला बन गया होता। वन विभाग से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की गई है।