जयन्त् प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में लगातार बंदर व लंगूरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शिवपुर क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए बंदर व लंगूरों के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि बंदरों के आतंक से बुजुर्ग व बच्चों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
मंगलवार को शिवपुर क्षेत्र के लोग तहसील परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन दिया। शिवपुर निवासी दिनेश जुयाल व लक्ष्मी देवी ने बताया कि शहर में कुछ समय से लंगूर व बंदरों का आतंक बढ़ गया है। वर्तमान में शिवपुर क्षेत्र के डिग्री कालेज रोड व झगड़ सिंह कालोनी में आए दिन बंदर व लंगूरों ने आतंक मचा रहा है। इसी मार्ग से छात्र-छात्राओं को विद्यालयों को आने जाने में खासी परेशानी हो रही है। बंदरों को भगाने पर उल्टा काटने को दौड़ रहे है, बंदर कई लोगों पर हमला भी कर चुके है। लंगूर व बंदर खेतों में उगी साग-सब्जी को चट कर जा रहे हैं। पेड़ पौधों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे है। वार्डवासियों ने लंगूर व बंदरों से निजात पाने के लिए ठोस इंतजाम किए जाने की मांग की है। इस मौके पर कुसुम रावत, बीना रावत, सुरेश रावत, रंजना, जयंती आदि मौजूद रहे।