जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि आए दिन हाथी आबादी में पहुंचकर काश्तकारों की फसल को बर्बाद कर रहा है। ऐसे में काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
सनेह पट्टी के रामपुर निवासी मोहन सिंह रावत, बालम सिंह, महानंद ध्यानी, हसवंत सिंह ने कहा कि वन सीमा से सटे क्षेत्रों में हाथी और गुलदार की धमक बनी है। वहीं फसलों की सुरक्षा भी चुनौती बन गई है। उन्होंने वन सीमा से सटे क्षेत्रों वन्यजीवों की आवाजाही रोकने के लिए हाथी रोधी दीवारों व सोलर फेंसिंग की मरम्मत करने, वन सीमा से सटे पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। वहीं डीएफओ नवीन पंत ने कहा कि कई क्षेत्रों में हाथी रोधी दीवार बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग पर विचार कर प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजे जाएंगे।