जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के काश्तकारों ने प्रशासन से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि आए दिन हाथी आबादी में पहुंचकर काश्तकारों की फसल को बार्बाद कर देता है।
काश्तकारों ने इस संबंध में प्रशासन को पत्र भेजा बताया कि क्षेत्र के अधिकांश परिवार खेती पर ही निर्भर हैं। लेकिन, आए दिन हाथी जंगल से निकलकर उनकी फसल को बर्बाद कर रहे हैं। कहा कि वन सीमा से सटे क्षेत्रों में हाथी और गुलदार की धमक लगातार बढ़ रही है। वहीं फसलों की सुरक्षा भी चुनौती बन गई है। काश्तकारों ने वन सीमा से सटे क्षेत्रों वन्यजीवों की आवाजाही रोकने के लिए हाथी रोधी दीवारों व सोलर फेंसिंग की मरम्मत करने, वन सीमा से सटे पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की।