डूंगरी-कुंजबरगल मोटर मार्ग को शीघ्र स्वीत कर कार्य प्रारंभ करने की मांग
अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज को पत्र लिखकर डूंगरी – कुंजबरगल मोटर मार्ग को शीघ्र स्वीत कर कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि उक्त मोटर मार्ग की सैद्घांतिक स्वीति 3-4 वर्ष पूर्व मिल गयी थी किन्तु वन विभाग के नोडल अधिकारी की विधिवत स्वीत में काफी समय लग रहा है जबकि जनपद स्तर पर वन विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा सभी औपचारिकताओं पूर्ण कर दिया है कार्य प्रारंभ करने हेतु विधिवत स्वीति की प्रत्याशा है। इसलिए मुख्यमंत्री एवं मंत्री से मोटर मार्ग की स्वीति हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग करते हुए कहा गया है कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी एक पूरी ग्राम पंचायत सड़क से वंचित है। शासन-प्रशासन स्तर पर लगातार पत्राचार कर रहे ग्रामीण सरकार और विभाग की धीमी कार्यप्रणाली से निराश एवं आक्रोशित हैं। पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला, पूर्व प्रधान तथा राज्य आंदोलनकारी दौलत सिंह बगडवाल के हस्ताक्षर हैं।