पात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ देने की मांग
काशीपुर। ग्राम प्रधान संघ ने सीडीओ को पत्र भेजकर चौहद्दी के आधार पर पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में बीडीओ के जरिये सीडीओ को मांगपत्र भी भेजा है।
मंगलवार को ग्राम प्रधान संघ से जुड़े लोग ग्राम प्रधान ब्लक परिसर में एकजुट हुए। इन लोगों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सीडीओ को एक मांगपत्र भेजा। इसमें कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि जो इसके लाभार्थी हैं वह अनुसूचित जनजाति की जमीनों पर निवास कर रहे हैं। उनके पास जमीन की रजिस्ट्री नहीं है। ऐसे में ये लोग आवासों से वंचित हैं। पत्र में इन लोगों ने सीडीओ से इन लोगों को चौहद्दी के आधार पर आवास उपलब्ध कराये जाने की मांग की। मौके पर संघ की अध्यक्ष रजनी शर्मा, सुरेंद्र, परमजीत कौर, माया देवी, अनीता, इसरत, अली मुर्तजा, रामपाल सिंह, शेरचंद, रूना पारूल, हनीस जहां, रहमत जहां आदि रहे।