फसलों को हुए नुकसान का पूरा बीमा देने की मांग
चम्पावत। किसानों ने फसलों को हुए नुकसान का पूरा बीमा देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत और डीएचओ टीएन पांडेय से मुलाकात की। किसानों का कहना है कि उन्होंने अदरक और आलू की फसल का बीमा कराया था। लेकिन उन्हें प्रीमियम राशि जमा करने के बाद भी पर्याप्त बीमे की राशि नहीं मिली है। सोमवार को सीमांत तामली, तल्ला पाल बिलौना और क्वैराला घाटी के ग्रामीणों ने सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत और डीएचओ टीएन पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। चम्पावत सहकारी समिति अध्यक्ष गिरीश जोशी, धूरा के महेश चौड़ाकोटी, कोट अमोड़ी के अध्यक्ष ईश्वरी दत्त ने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत आलू और अदरक की फसल का बीमा कराया था। इसके बदले उन्होंने पांच फीसदी प्रीमियम राशि भी जमा की थी। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष जुलाई और अगस्त में भारी बारिश की वजह से दोनों ही फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा।