विद्यालयों में एक सप्ताह का अवकाश दिए जाने की मांग
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से लगे बस्तिया ग्राम प्रधान ने शीत लहर को देखते हुए विद्यालयों में एक हफ्ते का अवकाश दिए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को बस्तिया ग्राम प्रधान कविता धौनी ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चम्पावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में काफी कोहरा और शीत लहर चल रही है। जिससे छोटे बच्चों का विद्यालय आने-जाने से उन पर ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। जिस कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने शीत लहर और कोहरे को देखते हुए टनकपुर और बनबसा के सरकारी और प्राइवेट सभी विद्यालयों में एक सप्ताह का अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है।