अन्य पिछड़ा आयोग में गोर्खा समुदाय को प्रतिनिधित्व देने की मांग
देहरादून। गोखाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मुलाकात कर हिन्दू नववर्ष की शुभकामना दी व सभा के स्थापना दिवस का निमंत्रण पत्र सौंपा। सभा पदाधिकारियों ने सीएम से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की उपस्थिति में चर्चा की। इसमें गोर्खा कल्याण परिषद का स्थायी रुप से गठन करने, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में स्थायी रुप से गोर्खा समुदाय को प्रतिनिधित्व देने, सेनाओं में गोर्खा भर्ती की संख्या बढ़ाने, प्रारंभिक शिक्षा में नेपाली भाषा पाठ्यक्रम को शामिल करने, गोर्खाली लोककला व संस्ति के उत्थान के लिए बजट कोष का प्रावधान करने की मांग की गई। पदम सिंह थापा के मुताबिक सीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया।