एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को जल्द छात्रवृत्ति की राशि देने की मांग
अल्मोड़ा। एबीवीपी ने एससी-एसटी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्रवृत्ति से वंछित विद्यार्थियों को जल्द छात्रवृत्ति की राशि दिये जाने की मांग की है। मामले में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा कि बीएड स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के सभी छात्र-छात्राओं के एनसीपी आवेदन को समाज कल्याण विभाग की ओर से निरस्त कर दिए हैं। कहा कि बीएड में अध्यननरत अधिकांश छात्र निम्न आर्थिकी वाले परिवारों से आते है। पिछले कोरोना काल के कारण प्रवेश देरी से हुए थे, जिस कारण कई छात्र-छात्राएं एनसीपी पोर्टल बंद होने से छात्रवृत्ति से वंचित रह गये थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि एसएसजे विवि से संबंद्घ कलेजों में टूटे सभी छात्रों को जल्द छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के प्रदेश सह मंत्री दीपक उप्रेती, नीरज बिष्ट, भारतेंदु कांडपाल, राहुल गड़िया, प्रशांत कांपड़ी, नितिन मेहरा, प्रकाश पोखरिया समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।