हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से संत को टिकट दिए जाने की मांग
हरिद्वार। हिंदू रक्षा सेना और भारत साधु समाज के संतों ने सभी राजनीतिक पार्टियों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग उठाई है। संतों ने किसी संत को टिकट न दिए जाने पर निर्दलीय संत को चुनाव में उतारने की भी बात कही है। बुधवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने सभी पार्टियों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की आध्यात्मिकता की रक्षा के लिए हरिद्वार से किसी संत का सांसद चुना जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून के अनुसार नगर निगम क्षेत्र की पांच किलोमीटर की परिधि में गैर हिंदू नहीं रह सकते हैं, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते ऐसा नहीं हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हरिद्वार से किसी संत को लोकसभा का टिकट दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता तो संत समाज विचार के उपरांत किसी संत को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा सकते हैं।
इस दौरान भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगी सत्यव्रतानंद सरस्वती और भारत साधु समाज के प्रवक्ता महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि हरिद्वार के आश्रम और मठ मंदिरों पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर किसी संत को टिकट दिए जाने की मांग उठाई है।