तिलाड़ी शहीद दिवस पर की पुरानी पेंशन लागू करने की मांग
पिथौरागढ़। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने तिलाड़ी शहीद दिवस पर तिलाड़ी के शहीदों को श्रद्घांजलि देकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। सोमवार को शिक्षा विभाग में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक हुई। जिसमें एनएमओपीएस के अध्यक्ष विजेंद्र लुंठी ने कहा कि तिलाडी शहीद दिवस पर प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित कार्य करने वाले व्यक्तियों से मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए समर्थन की अपील की जा रही है। मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के मंडलीय महामंत्री सौरभ चंद ने कहा कि 30 मई, 1930 का दिन उत्तराखंड ही नहीं बल्कि भारत के इतिहास का अविस्मरणीय दिन है। इस दिन उत्तराखंड के बड़कोट में स्थित तिलाड़ी के मैदान में अपने अधिकारों के लिए सभा कर रहे आंदोलनकारियों पर राजा की फौज ने गोलियां चलाईं। उत्तराखंड के इस जलियांवाला बाग कांड में 200 से अधिक लोग शहीद हुए थे। तिलाड़ी में हुए आंदोलन की तर्ज में उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान इं़कप्रकाश जोशी, रोहित उप्रेती, वंदना भट्ट, चंद्रकांत जोशी, मोहित बिष्ट, हिमांशु जोशी,राजेंद्र राणा,नवीन पाठक,दीपक रफाल,कल्याण सिंह,देवराज कन्याल,संजय सिंह,नीरज चंद,अमित जोशी,कमलेश राणा मौजूद रहे।