चंद्रशेखर को स्पेशल जेड सुरक्षा देने, हमलावरों पर रासुका लगाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी करते हुए उनके खिलाफ रासुका लगाए जाने, चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए उन्हें तुरंत स्पेशल जेड सुरक्षा देने, उक्त मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की है।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने गुरुवार को डीएम कार्यालय में सांकेतिक धरना देते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर मिशन के संयोजक अखिलेश ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया है। कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर आजाद ने पूर्व में ही अपनी सुरक्षा व जान के खतरे के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री साथ ही सहारनपुर एसएसपी व डीजीपी को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन जानबूझकर उनकी सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया। इस मौके पर जिला संयोजक बादल, अभिषेक कुमार, हर्ष राज, सोनू आदि शामिल रहे।