मवाकोट- कण्वनगरी मार्ग को बेहतर बनाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार के विभिन्न संगठनों ने मवाकोट-कण्वनगरी वन मोटर मार्ग मरम्मत की मांग की है। कहा कि जनता की बेहतर सुविधा को देखते हुए मार्ग की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाना चाहिए।
समस्या के संबंध में सदस्यों ने प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडौन नवीन चंद्र पंत से मुलाकात की। सदस्यों ने कहा कि बरसात के समय मालन पुल धराशायी होने के बाद बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बदहाल पड़ा हुआ है। मार्ग पर उड़ रही धूल आमजन को परेशान कर रही है। ऐसे में आवाजाही करने वालों को दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। प्रतिनिधि मंडल ने सुझाव दिया कि मवाकोट से कण्वनगरी चौराहे तक मार्ग की मरम्मत होने से जनता को जनता को आवाजाही में बेहतर सुविधा मिल सकती है। प्रतिनिधि मंडल के सुझाव को डीएफओ से गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रकाश चंद्र कोठारी, डा.शक्तिशैल कपरवाण, अशोक नेगी, राजेंद्र प्रसाद पंत, आभा डबराल, पीएल खंतवाल, प्रवेश नवानी, पीसी नैथानी, रिपुदमन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।