कोटद्वार में रेल सेवा बेहतर बनाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गोविंद नगर निवासी अंजुम कुमार बडोला ने केंद्र सरकार से कोटद्वार रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की मांग की है। कहा कि स्टेशन पर संचालित होने वाली अधिकांश ट्रेन को बंद कर दिया गया है। जिससे क्षेत्रवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
समस्या के संबंध में अंजुम कुमार बड़ोला ने रक्षामंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट का सेंटर लैंसडौन कोटद्वार के सन्निकट है। देश की सीमाओं पर ड्यूटी देने वाले सैनिकों के आवागमन के लिए ट्रेन एक बेहतर साधन होता है। लेकिन, कोटद्वार रेले स्टेशन से पूर्व में संचालित होने वाली अधिकांश ट्रेन को बंद कर दिया गया है। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों से बसों में जहरखुराने की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी हैं। कहा कि सरकार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए।