श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड परिवहन निगम के श्रीनगर डिपो की अव्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार किये जाने की मांग पर प्रगतिशील जन मंच ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रगतिशील जन मंच की अध्यक्ष विनोद मैठाणी और संचालक अनिल स्वामी ने प्रबन्ध निदेशक को आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया है। प्रगतिशील जन मंच ने श्रीनगर डिपो में रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरे जाने, डिपो को नई बसें उपलब्ध कराने, परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन व्यवस्था उपलब्ध कराने, एनआइटी के समीप कार्यशाला को श्रीनगर स्थानान्तरित करने की मांग की है।बताया कि डिपो के प्रवेश द्वार पर घटिया निर्माण कार्य होने से बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि यदि इन समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो प्रगतिशील जन मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा। (एजेंसी)