डिम्मर ग्राम पंचायत को नपा कर्णप्रयाग में शामिल करने की मांग
चमोली। ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कर्णप्रयाग नगर पालिका में शामिल होंने की मांग की है। शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत डिम्मर का विद्यापीठ, टटासू, सैण, भभराड़ी, खिल, सुमल्टा आदि गांव नगर पालिका कर्णप्रयाग के सिमली क्षेत्र से सटे हुए हैं। कहा कि पालिका में शामिल होने से इस पूरे क्षेत्र का विकास हो सकेगा। ज्ञापन देने वालों में अशोक डिमरी, पुनीत डिमरी, अनिल कुमार, हर्षवर्धन डिमरी, रविंद्र खंडूड़ी, शंकरदत्त, जीपी डिमरी, प्रकाश चंद्र आदि शामिल थे।