बीज बम व जल अभियान हो स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने देहरादून में बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारंभ किया। इस मौके पर बीज बम अभियान के सदस्य व पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डा. अरविंद दरमोड़ा ने बीज बम अभियान व कल के लिए जल अभियान को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कराए जाने की मांग शिक्षा मंत्री से की। डा. दरमोड़ा ने बताया कि बीज बम अभियान सप्ताह के शुभारंभ पर डा. धन सिंह रावत ने इस अभियान से शिक्षा विभाग के जुड़ने की बात कही। कहा प्रदेश के 40 लाख छात्र-छात्राएं दो-दो बीज बम बनाकर जंगलों में डालें तो इससे अभियान को मजबूती मिलेगी। मौके पर डा. दरमोड़ा ने बीज बम अभियान की एक रिपोर्ट शिक्षा मंत्री को भेंट की। कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष अलकनंदा वेली वेदव्रत शर्मा, प्रो. यतीश वशिष्ठ, नवीन किरन ट्रस्ट के निदेशक उदय प्रताप सिंह, मातबर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)