नंदा गौरा योजना के आवेदन बढ़ाने की मांग

Spread the love

रुद्रप्रयाग। वित्तीय वर्ष 2023-24 में नन्दा-गौरा योजना के आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने की मांग जनपद प्रधान संगठन से प्रदेश सरकार से की है। 15 जनवरी तक आवेदन तिथि बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्रों को इसका लाभ मिल सके। प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष प्रधान मक्कू विजयपाल सिंह नेगी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य को भेजे ज्ञापन में कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में नन्दा गौरा योजनाष् के पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र पहली बार अनलाईन पोर्टल पर जमा किए जा रहे हैं। जिससे उन्हें आवेदनों को अपलोड करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।विभाग ने चार जनवरी शाम तक आवेदन तिथि बढ़ाए जाने का शासनादेश जारी किया था, लेकिन पोर्टल की साइट न चलने की वजह से अभी भी औसतन 35 प्रतिशत पात्र अपना आवेदन पत्र अनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने से वंचित रह गए हैं। आवेदन पत्र के साथ लगने वाले सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करने में पात्रों अधिक समय लग रहा है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने के कारण पात्र लाभार्थी मीलों दूर चलकर अपने आवेदन को पोर्टल पर अपलोड करवाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन समय पर साइट न चलने से उन्हें मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ रहा हैं। प्रधान संगठन ने 15 जनवरी तक तिथि बढ़ाने की मांग की है। ताकि ग्रामीण अंचलों के पात्रों को भी इसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *