ऋषिकेश। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड किसान एकता मंच ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गन्ना मंत्री को ज्ञापन भेज गन्ना मूल्य 700 रुपये प्रति कुंतल करने सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। सोमवार को उत्तराखंड किसान एकता मंच ने ज्येष्ठ गन्ना विकास परिषद के माध्यम से गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन भेजा। मंच के महासचिव दरपान बोरा ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र के किसानों के समक्ष कई समस्याएं व्याप्त हैं। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा किसानो की फसलों को नष्ट कर दिया जा रहा है। बीते कुछ दिनों में बुल्लावाला, दुधली क्षेत्र में हाथियों ने किसानों की फसल को नष्ट कर दिया है। इसलिए वहां की गन्ना पर्ची जांच कर पहले आवंटित की जाए। गन्ने का मूल्य न्यूनतम 700 रुपये प्रति कुंतल किया जाए, जिससे किसानों की आर्थिक मदद मिल सके। इसके साथ ही गन्ना तोल कांटे पर घटोली की शिकायत न आ पाए, इसके लिए व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालो में गन्ना सहकारी समिति चेयरमैन मनोज नोटियाल, सरदार सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव दरपान सिंह बोरा, सचिव जरनैल सिंह, नरेंद्र लोधी, राकेश पाल, गुलाब सिंह, तरसेम सिंह, विक्रम सिंह, उदय चंद्र पाल, भूप सिंह, अवतार सिंह आदि शामिल रहे।