नेशनल हाईवे पर वाहनों की गति सीमा बढ़ाने की मांग की
श्रीनगर गढ़वाल : वैश्य समाज सामाजिक संगठन ने भारत सरकार के सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को ज्ञापन भेज कर पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों की गति को बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल ने कहा कि नेशनल हाईवे पर वाहनों की गति मैदानी क्षेत्रों में 100 किमी. एंव पर्वतीय क्षेत्र में 40 किमी. प्रति घंटा रखी गई है। जबकि अब देश में नेशनल हाईवे में काफी सुधार हुआ है, लेकिन विभाग की ओर से तय की गई वाहनों की गति काफी कम है। कहा कि मैदानी क्षेत्रों वाहन की गति 100 और पर्वतीय क्षेत्रों में 40 से अधिक होती है। ऐसे में पुलिस ऑनलाइन चालान काट कर आम जनमानस को चालन की भारी रकम का अतिरिक्त भार पड़ रहा है। उन्होंने मैदानी क्षेत्रों में नेशनल हाईवे में वाहनों की गति 120 से 140 किमी. और पर्वतीय क्षेत्र में 60 से 80 किमी. प्रति घंटा को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। (एजेंसी)