जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शैल शिल्पी विकास संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने सरकार से कोटद्वार तहसील परिसर में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने की मांग उठाई।
जल निगम स्टोर के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास कुमार आर्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा के पूर्व सचिव जगदीश चंद्र ने किया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में शिल्पकार समाज में सामाजिक चेतना का अभाव है। जिसके लिए हर शिल्पकार को सामाजिक चेतना व शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की जरूरत है। ताकि लोगों में जागरूकता आ सके। जागरूकता आने से लोग अपने रोजगार के प्रति भी जागरूक हो सकेंगे। वक्ताओं ने स्पेशल कंपोनेट प्लान की धनराशि को शिल्पकार समाज के बाजय दूसरे मदों में खर्च किए जाने का घोर विरोध किया। कहा कि शिल्पकार समाज के उत्थान के लिए जारी धनराशि का दुरपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तत्पश्चात समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जगदीश राठी, सुरेंद्र शमशेर जंग को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मनवर सिंह आर्य, प्रभुदयाल, सतेंद्र खेतवाल जैसे दिवंगत विभूतियों के स्वजनों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सूरवीर खेतवाल, मनवर लाल भारती, केसी निराला, विनोद कुमार, ओम प्रकाश, अनिल कुमार, विनीता भारती मौजूद रहे।