झूमाधुरी में रोपवे लगाने की मांग
चम्पावत(आरएनएस)। भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने झूमाधुरी में रोपवे लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन दिया है। उनका कहना है कि झूमाधुरी में पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल हो गया है। जिससे आने वाले दिनों में झूमाधूरी में पर्यटन की संभावना बढ़ गई है। झूमाधुरी में रोपवे लगने से यहां के युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।