वंचितों को खाद्य सुरक्षा-अंत्योदय कार्ड जारी करने की मांग
रुद्रपुर। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में कोई भी लाभार्थी टूटना नहीं रहना चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी को राशन मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आयोग के कार्यों की जानकारी दी। कहा कि सरकार ने हर घर हर परिवार को राशन देने के लिए अनलाइन पोर्टल के जरिये राशन वितरण की व्यवस्था की है। इधर, पालिकाध्यक्ष ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के वितरण के लिए पात्र लोगों के अंत्योदय और खाद्य सुरक्षा कार्ड न बनाने की शिकायत की। उन्होंने सिडकुल में काम करने वाले श्रमिकों को भी राशन देने की मांग की। मंगलवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में सतर्कता समिति की बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि नगर के वार्ड संख्या 01, 02, 03, 04, 11, 12 और 13 में सबसे अधिक निर्धन परिवार रहते हैं। आरोप लगाया कि राशन कार्ड उनकी पात्रता देखकर नहीं बनाये गये हैं। जरूरतमंद अंत्योदय और खाद्य सुरक्षा के कार्ड से वंचित रह गये हैं। जबकि अपात्र लोगों को इस श्रेणी में कार्ड निर्गत हुए है। बताया ऐसे कार्डधारक राशन लेकर फिर बेच देते हैं। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष से सिडकुल में रहने वाले श्रमिकों को भी राशन देने की मांग की। वहीं, पालिका सभासदों ने हर वार्ड में सौ-सौ राशन कार्ड बढ़ाने की मांग की। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष रावत ने कहा जो पात्र हैं उन्हें योजना का लाभ मिलना चाहिए। अगर किसी को कोई भी दिक्कत हैं तो आयोग में अपनी शिकायत रख सकते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गठित आयोग में लाभार्थी के साथ ही कोटेदार भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के साथघ् निस्तारण होगा। सदस्य सचिव तेजबल सिंह ने क्षेत्र में लाभार्थियों को हर महीने बंटने वाले राशन की जानकारी दी। कहा कि दिसंबर के महीने में 85 फीसदी लोगों को राशन बांटा गया है। यहां पालिका ईओ प्रियंका आर्य, क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सीडीपीओ मंजूलता यादव, सभासद पंकज रावत, सचिन गंगवार, जिलानी अंसारी, राधेश्याम सागर, रवि रस्तोगी, रहमत हुसैन रहे।