डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग
अल्मोड़ा। पर्वतीय क्षेत्रों से डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग पर अल्मोड़ा में सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गांधी पार्क में धरना दिया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जल्द शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। धरना स्थल पर समिति के संयोजक व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि छह साल से डीडीए समाप्ति को लेकर संघर्ष समिति लगातार धरना दे रही है। लेकिन अब तक मामले में सरकार ने काई कार्यवाही नहीं की है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। कहा की पूर्व की तरह मानचित्र पास करने का अधिकार पालिका को देना चाहिए। धरने का समापन 88 वर्षीय शिक्षाविद आनंद सिंह ऐरी ने किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में महेश चंद्र आर्या, पीतांबर पांडे, तारा चंद्र साह, राजेंद्र सिंह रावत, चंद्रशेखर बनकोटी, हेम चंद्र तिवारी, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चंद्र जोशी, आनंदी वर्मा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल रहे।