जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डू समथिंग सोसाइटी ने आनंद विहार से कोटद्वार के लिए संचालित होने वाली रेल सेवा का नाम कण्वनगरी एक्सप्रेस रखने की मांग की है।
कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा। इस संबध में गुरुवार को सोसाइटी संरक्षक प्रकाश कोठारी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबध में पूर्व में भी सोसाइटी की ओर से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के माध्यम से केंद्रीय रेलमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि कण्वाश्रम को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत यह प्रयास लाभकारी साबित हो सकता है।