कोटद्वार को जिला बनाने की मांग
उकाल ग्रामीण विकास संस्था ने विस अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उकाल ग्रामीण विकास संस्था ने कोटद्वार को जिला बनाने की मांग उठाई है। कहा कि स्थानीय जनता पिछले कई वर्षों से कोटद्वार को जिला बनाने की मांग उठा रही है। बाजवूद लगातार इसकी अनदेखी हो रही है।
संस्था के सचिव शिशुपाल सिंह नेगी ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले पौड़ी जिले में 15 विकास खंड है। पौड़ी प्रशासनिक एवं कानून व व्यवस्था की दृष्टि से भी दूरदाराज क्षेत्रों तक फैला हुआ है। काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण पौड़ी जनपद का बेहतर विकास नहीं हो पा रहा है। कहा कि छोटी-छोटी प्रशानिक व्यवस्थाओं से ही पर्वतीय क्षेत्र का विकास संभव है। ऐसे में कोटद्वार को पौड़ी से अलग कर नया जिला बनाया जाना अति आवश्यक है। कहा कि कोटद्वार जिला नहीं होने के कारण शहर में मेडिकल कालेज व केंद्रीय विद्यालय का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है। समिति ने दुगड्डा, रिखणीखाल, द्वारीखाल, जयहरीखाल नौनीडांडा व एकेश्वर को मिलाकर कोटद्वार को जिला बनाने की मांग की है।