क्वारब-कोसी सड़क मार्ग को बाईपास बनाने की मांग
अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 87 एक्सटेंश्न में क्वारब-कोसी सड़क मार्ग को बाईपास बनाने की मांग की है। मामले में कर्नाटक ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आदेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से केंद्रीय मंत्री की दूरभाष में मामले को लेकर चर्चा हुई। अवगत कराया कि पूर्व में प्रतिनिधि मंडल को क्वारब से कोसी तक कोई भी पूर्व निर्मित भवन को क्षति न पहुंचाये जाने और क्वारब-कोसी मोटर मार्ग जो चौंसली से कोसी तक निर्मित है को राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का बाईपास बनाने का आश्वासन दिया गया था, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाने की मांग की गई। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है।