आधार सेंटर खोलने की मांग मुखर
बागेश्वर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने गरुड़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में आधार सेंटर खोले जाने की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार तितिक्षा जोशी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि गरुड़ तहसील में एकमात्र आधार सेंटर है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सेंटर में भी प्रतिदिन 20 -25 लोगों के ही आधार कार्ड बनाए जाते हैं। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को आधार कार्ड बनाने या संशोधन करने के लिए पहली रात्रि से ही नंबर लगाना पड़ता है। यहां के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता 30-40 किमी की दूरी तय करके आधार कार्ड बनाने यहां आती है। इतना ही नहीं चमोली जिले के ग्वालदम, थराली, देवाल की जनता भी यहां आती है, लेकिन निराश होकर लौटती है। जिससे उनके समय व धन की काफी बर्बादी होती है। कांग्रेस कमेटी ने सीएससी सेंटरों में ही आधार सेंटर खोले जाने की मांग की है। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा, उमेश पांडे, हरीश भट्ट, जगदीश जोशी, ललित मोहन जोशी, पूरन परिहार, सुरेश राम, दिनेश चंद्र तिवारी, राजेंद्र भट्ट आदि मौजूद थे।