अल्मोड़ा। द्वाराहाट और चौखुटिया के मध्य स्थित बासभीड़ा क्षेत्र में सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग उठने लगी है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पांडे और राधा पांडे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि द्वाराहाट और चौखुटिया बाजार के बीच का यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है, जहां लगभग 15 ग्राम सभाएं सीधे तौर पर जुड़ी हैं, जबकि कुछ अन्य ग्राम सभाएं परोक्ष रूप से इस क्षेत्र से जुड़ती हैं। कुल मिलाकर क्षेत्र की जनसंख्या 15 हजार से अधिक है। इसके बावजूद यहां प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए यहां कम से कम पांच बेड वाला सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र खोला जाए। उन्होंने बताया कि द्वाराहाट और चौखुटिया के बीच लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में कोई भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे आपात स्थिति में समय पर उपचार न मिलने के कारण लोगों की जान तक चली जाती है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि उत्तराखंड को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर प्राथमिकता से ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।