बदहाल और बंद पड़े मोटर मार्ग को खोलने की मांग
नई टिहरी : जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत दबाली के प्रधान गुड्डू लाल ने शनिवार को लोनिवि थत्यूड़ को पत्र भेजकर गांव के बदहाल और बंद पड़े बिलोंदी से नौघर-फोड़ोगी-बिडकोट-दबाली-नकुर्ची मोटर मार्ग को खोलने और सुधारीकरण की मांग की है। कहा कि लंबे समय से सड़क जर्जर बनी हुई है। जून के प्रथम सप्ताह में बारिश के बाद सड़क पर कई जगह स्लिप आने से सड़क पर यातायात करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में जनहित में जल्द सड़क को खोलने और मरम्मत की मांग की है। मांग करने वालों में प्रताप सिंह असवाल, गोकल सिंह, बचन सिंह, रघुवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। उधर लोनिवि थत्यूड़ के ईई लोकेश सारस्वत का कहना है कि 3 किमी लंबे बिलोदी-फिडोगी-बिडकोट मोटर मार्ग पर 2 किमी. तक विभाग ने मरम्मत कार्य कर दिया है। अवशेष हिस्से को भी जल्द ठीक किया जा रहा है। जल्द ही सड़क की मरम्मत की जाएगी। (एजेंसी)