उत्तरों लंगासू में पीएचसी खोलने की मांग
चमोली। उत्तरों लंगासू में क्षेत्र के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग उठाई है। क्षेत्र के लंगासू के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी, कोषाध्यक्ष ताजवर नेगी, ग्राम प्रधान अनिल डिमरी, टीका मैखुरी, लखपत असवाल, बीना देवी, आशीष डिमरी और धीरेंद्र सिंह आदि ने डीएम को ज्ञापन देकर पीएचसी केंद्र खोलने की मांग उठाई है। कहा कि यहां से सरणा, ऐरास, सेम, गिरसा, आली, उत्तरों, दशोली आदि गांव जुड़ते हैं। लोग लंबे समय से अस्पताल खोले जाने की मांग कर रहे हैं। लंगासू चारधाम यात्रा मार्ग का मुख्य मार्ग है। अस्पताल खोलने के लिए पांच साल पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उत्तरों ग्राम पंचायत में जमीन का निरीक्षण किया था, लेकिन फिर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होंने कहा कि जल्द उत्तरों लंगासू में अस्पताल नहीं खोला गया तो आंदोलन किया जाएगा। सीएमओ डा़ राजीव शर्मा ने कहा कि यहां का प्रस्ताव बनाकर दोबारा सरकार को भेजा जाएगा।