एरियर और नकदीकरण का भुगतान करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। साधन सहकारी समितियों के सेवानिवृत्त कैडर सचिवों ने विभाग से ग्रेड-पे एरियर और नकदीकरण के भुगतान की मांग की है। साधन सहकारी समितियों के सेवानिवृत्त कैडर सचिव गोविंद सिंह नेगी एवं जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि कई वर्षों की सेवा के बाद वे कैडर सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, लेकिन उन्हें अपने ग्रेड-पे के एरियर और नकदीकरण के भुगतान के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बताया कि इस संबंध में उन्होंने पिछले दिनों जिला सहायक निबंधक को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें चेतावनी दी गई है कि मामले में 15 मार्च तक भुगतान की प्रतीक्षा की जाएगी। इसके बाद जिला सहकारी बैंक गढ़वाल के कोटद्वार स्थित मुख्यालय में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।