ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल के ग्राम कर्तिया की क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ध्यानी ने ग्राम कांडा निवासियों के लिए सड़क और विद्युतीकरण जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की हैं। कहा कि इन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में शनिवार को प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपे ज्ञापन में क्षेपंस सदस्य विनीता ध्यानी ने कहा है कि ग्राम कांडा सीटीआर के अंतर्गत आता है, जहां वर्तमान में लगभग चालीस परिवार निवास कर रहे हैं। यहां के निवासियों की विस्थापन प्रक्रिया 1999 से फाइलों में ही दबकर रह गई है। सीटीआर में आने के कारण यहां पर विद्युतीकरण भी नहीं हो पाया और न ही ग्राम वासियों को सड़क सुविधा मिल पाई। ग्रामीणों की खेती को भी जंगली जानवर तहस नहस कर रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों का खेती से मोह भंग होता जा रहा है। ज्ञापन में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से ग्रामीणों के हित में अपने स्तर से कार्रवाई करने की अपील की है।