राइंका दोमटखाल में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटर कॉलेज दोमटखाल में पेयजल सुविधा नहीं होने से छात्र-छात्राएं परेशान है। जिम्मेदार नागरिक मंच ने जल संस्थान के महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर जल्द ही स्कूल में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है।
महाप्रबंधक को भेजे गए ज्ञापन में जिम्मेदार नागरिक मंच के संयोजक धर्मवीर रावत ने कहा कि राइंका दोमटखाल जिला मुख्यालय पौड़ी से करीब 14 किमी. की दूरी पर स्थित है। स्कूल में पिछले लंबे समय से पेयजल की दिक्कत बनी हुई है। बताया कि कई बार जल संस्थान से लेकर जिला प्रशासन को पेयजल दिक्कत को लेकर शिकायत की गई, लेकिन आज तक पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए। ज्ञापन देने वालों में मंजू देवी, अनीता, सुमन, प्रमोद, सुदेश कुमार, जगदीश सिंह, अतुल तड़ियाल, अरविंद खंडूड़ी, कैलाश आदि शामिल थे।