स्मार्ट क्लास की सुविधा देने व वाईफाई सेवाओं में सुधार की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि श्रीनगर की समस्त कक्षाओं में स्मार्ट क्लास की सुविधाएं दिए जाने व बिड़ला एवं चौरास परिसर में वाईफाई की सेवाओं में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर नव निर्वाचित छात्र संघ सचिव आंचल राणा के नेतृत्व में एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने छात्रों के लिए स्टूडेंट मेल आईडी सुविधा, प्रयोगशालाओं में उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। बिडला परिसर श्रीनगर की छात्रसंघ सचिव आंचल राणा ने कहा कि बीपीएड के छात्र-छात्राओं की आखिरी कक्षा 5:45 पर समाप्त होती है। कहा कि छात्रों की इस समस्या को देखते हुए उनके लिए शाम 6 बजे बस सुविधा प्रदान की जाए। विवि के चौरास व बिड़ला परिसर श्रीनगर की कई प्रयोगशालाओं में समुचित रुप से उपकरण नहीं हैं, जिनकी व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने बताया कि कुलसचिव ने छात्रों की मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया है। इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमित भट्ट, मोहित राणा, अखिल राणा, सार्थक मनादुली, मयंक बहुगुणा, देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)