नई टिहरी()। थौलधार ब्लॉक के सुभाष इंटर कॉलेज विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कविता चौहान, पीटीए अध्यक्ष दिलबर पंवार ने क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार के नेतृत्व में गत दिवस कंडीसौड़ सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय के प्रांतीयकरण करने की मांग की। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष चौहान तथा पीटीए अध्यक्ष पंवार ने कहा कि संसाधनों की कमी के कारण विद्यालय में दिन-प्रतिदिन छात्र संख्या में गिरावट आ रही है। कहा कि प्रांतीयकरण के बाद संसाधनों के बढ़ने से छात्रों की संख्या में भी वृद्धि होगी। इधर क्षेत्र के लोगों ने गैर गुसाईं खाद-सावली सड़क के बचे हुए हिस्से का निर्माण, मठियाली झूल पुल से स्यांसू एनएच पर तीन किमी़ सड़क, गैर-क्यार्दा, कटखेत -कौडू में एपीएचसी, छाम-बल्डोगी पुल का निर्माण, राजकीय महाविद्यालय कमांद में विज्ञान संकाय खोलने, ग्राम नकोट के सूल्याधार में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण सहित 11 सूत्री मांग पत्र सीएम को सौंपकर मांगों के निस्तारण की गुहार लगाई। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद भट्ट, परिपूर्णानंद सकलानी, जोत सिंह चौहान अनीता देवी, ग्राम प्रधान पूजा भट्ट ममता भट्ट, जगमोहन चौहान, रामा देवी सविता देवी, सीता देवी आदि मौजूद थे।