रानीखेत में सालों से बंद पड़े खेल शिविर दोबारा संचालित करने की मांग
अल्मोड़ा। रानीखेत में तीन सालों से भी अधिक समय से बंद पड़े खेल शिविरों को पुनरू संचालित करने की मांग तेज हो गई है। नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के महासचिव और एशियन कोच सतीश जोशी ने देहरादून में खेल उप निदेशक से मुलाकात कर प्रशिक्षणों को पुनरू शुरू कराने की अपील की। कराटे एकेडमी निर्माण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। उप निदेशक खेल सुरेश पांडेय से मुलाकात में एशियन कोच सतीश ने अवगत कराया कि पूर्व में रानीखेत में खेल विभाग के छह प्रशिक्षण शिविर संचालित होते थे। इन शिविरों में खिलाड़ियों के अभ्यास के साथ खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता था। कोचों को भी रोजगार मिल रहा था। खेल विभाग से खिलाड़ियों को निरूशुल्क प्रशिक्षण के साथ खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती थी, लेकिन लंबे समय से शिविर बंद होने से खेल प्रतिभाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खिलाड़ियों को सीखने और आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है। उपनिदेशक से खिलाड़ियों के हित में बंद पड़े खेल शिविरों को पुनरू संचालित करने की मांग की। सतीश जोशी ने बताया कि उप निदेशक ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।