वकीलों पर लाठीचार्ज की निंदा,केस दर्ज करने की मांग
हरिद्वार। यूपी के हापुड़ में वकीलों के धरने के दौरान पुलिस की ओर से हुए लाठीचार्ज की अधिवक्ताओं ने निंदा की। मामले से जुड़े पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर निलंबित की मांग उठाई। शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वबन्धु बाली और सचिव अनुराग चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय वकीलों ने हापुड़ में लाठीचार्ज की घटना पर विरोध जताया। वकीलों ने जिलाधिकारी के माध्यम से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर हापुड़ में पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सचिव अनुराग चौधरी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने कोर्ट परिसर में घुसकर चौंबर व बाहर खड़े वकीलों को बुरी तरह से पीटकर घायल किया गया। लोकतंत्र में इस तरह की घटना गैरजिम्मेदाराना व अशोभनीय है। स्थानीय अधिवक्ता बेहद आहत, असहाय महसूस कर रहे है। इस दौरान बार कौंसिल उत्तराखंड के वाइस चेयरमैन कुलदीप सिंह,सदस्य राजकुमार चौहान,विपिन द्विवेदी,लोकेश दक्ष,चंद्रकांत शर्मा, कुलदीप सिंह,जगदीप शर्मा,संदीप कुमार, सुनील चौहान, एसके भामा, राजेश राठौर, राजेन्द्र राजावत, सचिन चौहान, चितरंजन, रमन सैनी, सतीश चौधरी, सतीश चौहान मौजूद रहे।