शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने राज्य के अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक को हटाने व उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अधिकतम आयु सीमा समाप्त करने की मांग की है।
मालवीय उद्यान में आयोजित युवा संघ की बैठक में प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि वर्तमान में अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगी हुई है, जिस कारण प्रशिक्षितों में रोष व्याप्त है। कहा कि इन विद्यालयों में नियुक्तियां भी चयन परीक्षा के माध्यम से की जानी चाहिए। चयन परीक्षा का जिम्मा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या लोक सेवा आयोग को दिया जाना चाहिए। परीक्षा के माध्यम से इन नियुक्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद पर रोक लगेगी। इन नियुक्तियों में पूर्व व उत्तर प्रदेश की भांति अधिकतम आयु सीमा को समाप्त किया जाना चाहिए, जिससे सभी प्रशिक्षित बेरोजगारों को अवसर प्राप्त हो सके। बैठक में डा. अजय खंतवाल, प्रदीप सिंह, रविकांत डुकलान, शैलेंद्र रावत, सुशील कुमार, दीपक डोबरियाल, नवीन गौड़, स्वाति कंडवाल, नीरज खत्री और सुनंदा नेगी आदि थे।