सार्वजनिक स्थान से देशी शराब की दुकान हटाने की मांग
चम्पावत। टैक्सी स्टैंड के लोगों ने देशी शराब की दुकान को सार्वजनिक स्थान से हटाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में टनकपुर र्केप कार्यालय के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजा है। स्थानीय निवासी शंकर दत्त जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने र्केप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि टैक्सी स्टैंड के पास एकमात्र देशी शराब की दुकान है। बताया कि इस जगह से महज सौ मीटर की दूरी पर ही जेएन पब्लिक स्कूल भी स्थित है। जहां से विद्यार्थियों का आना-जाना लगा रहता है। बताया कि टैक्सी वाहन सड़क के दोनों ओर खड़ी हो जाती हैं और ई-रिक्शा वाहन सड़क पर खड़े हो जाते हैं। जिससे अक्सर जाम और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बताया कि शराब की दुकान होने से वहां दिन भर भीड़ लगी रहती है। स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान को अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग की है। यहां शुशिला देवी, किरन, दीवान सिंह बोरा, महेश कुमार, कल्लू हसन, राकेश कश्यप, प्रदीप प्रसाद, मोहन कुमार, दीवान सिंह रहे।