समान पद के लिए समान वेतन में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग
–
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की ओर से दुगड्डा में पूर्व सैनिकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व सैनिकों ने समान पद के लिए समान वेतन में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग की।
समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि समिति वर्तमान में समान पद के लिए समान वेतन में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। दुगड्डा के पूर्व सैनिकों को मुहिम से जोड़ने के लिए ही दुगड्डा में बैठक का आयोजन किया गया है। कहा कि सरकार द्वारा समान पद के लिए समान वेतन में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और दिव्यांग पूर्व सैनिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर दुगड्डा के पूर्व सैनिकों ने समिति का साथ देने का आश्वासन दिया। बैठक में राम प्रसाद डोबरियाल, जयेंद्र नेगी, महावीर सिंह रावत, चंदन सिंह रावत, शिव सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत, दुर्गा सिंह बिष्ट, सुभाष कुकरेती और मेहरबान सिंह चौहान सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।