जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की क्षेत्र के एक होटल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें वन रैंक-वन पेंशन की विसंगतियों को दूर न किए जाने पर आक्रोश जताया। कहा कि वन रैंक-वन पेंशन की विसंगति को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
पूर्व सैनिकों ने पहलगाम हमले में मारे गए निहत्थे नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पहलगाम हमले में मारे गए निहत्थे नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात वन रैंक-वन पेंशन के मामले में विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन को लेकर 25 अप्रैल को उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। कहा कि वन रैंक-वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करना जरूरी है। कहा कि वेतन विसंगति के मामले को ज्यादा दिन लटकाया जाना पूर्व सैनिकों के हित में नहीं है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, देवेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, शूरबीर खेतवाल, सुभाष कुकरेती, चंदन सिंह, ठाकुर सिंह, अनुसुया प्रसाद सेमवाल, जीत सिंह, नंदन सिंह, ओम प्रकाश, बलवीर सिंह मौजूद रहे।