ज्ञानसू में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय से सटे ज्ञानसू के वार्ड संख्या 10 व 11 में बाहरी लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाने की मांग रखी है। ग्रामीणों ने प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही न होने पर स्वतरू ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी है। सोमवार को स्थानीय ग्रामीण महिलाएं कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने कहा कि ज्ञानसू के वार्ड 10 व 11 में लंबे समय से बाहरी लोगों द्वारा सरकारी जमीन के साथ ही गांव की गौचर भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। पूर्व में नायब तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐस में ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्त करने की मांग की। कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुमन प्रदीप रावत ने कहा कि यदि प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटाता है तो स्वयं हटाने को बाध्य होंगे। इस मौके पर रेशमा, ललिता, सुषमा, महेंद्र चौहान, ममता, कांता, अहिल्या, मधू, शिक्षा आदि थे।